पीबीएम में यह प्याऊ बनी है आकर्षण का केन्द्र

बीकानेर। बीकानेर को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है। यहां वैसे तो लोग आमजन की सेवा के लिये बहुत पुण्यार्थ काम करते है। जो अन्य लोगों के लिये मिसाल बन जाता है। अब चाहे वो काम रक्तदान का हो या जलसेवा का। बीकानेर में ऐसी कई संस्थाएं है,जो जरूरतमंदों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहती है। उनमें से एक है मारवाड़ जनसेवा समिति। नर सेवा नारायण सेवा के भाव से यह समिति अस्पताल परिसर में सेवा कार्य में जुटी रहती है। किसी प्रकार के हादसे में घायलों की सेवा हो या फिर रैन बसेरे के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों के रहने,खाने की व्यवस्था की सेवा। समिति की सदस्य दिन रात इस प्रकार की सेवा में जुटे रहते है। गर्मी को देखते हुए अब इस समिति ने पीबीएम अस्पताल परिसर में एक ऐसी प्याऊ का निर्माण करवाया है। जो प्यासों की प्यास तो बुझाएंगी ही साथ ही राष्ट्र भक्ति का जज्बा भी लोगों में पैदा करेगी। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास बताते है कि तिरंगे रंग में रंगी इस प्याऊ का शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा। इस प्याऊ में परम्परागत रूप से ठंडे पानी की मटकियां रखी गई है। जिनके जरिये ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही रोगियों के परिजनों के लिये प्लंग और पंखे की व्यवस्था भी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *