अजमेर के कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक एडवोकेट के ऑफिस में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ऑफिस से कोर्ट और एनजीओ से जुड़े जरूरी दस्तावेज के साथ हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। मामले की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। एडवोकेट अनिल नरवाल ने बताया कि उनका कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने शॉप नंबर 3 उनका ऑफिस है। उनके ऑफिस में देर रात चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया और उनकी पार्टी के साथ ही एनजीओ से जुड़े जरूरी दस्तावेजों के साथ साइन की गई चेक बुक सहित 20 हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित एडवोकेट ने बताया कि यह ऑफिस उनके और एडवोकेट नितेश आत्रे के नाम से है। पीड़ित का मानना है कि देर रात चोर सिर्फ जरूरी दस्तावेज चोरी करने आया था, वह ऑफिस से टीवी, एसी को छोड़कर उनके जरूरी दस्तावेज ही चोरी कर फरार हो गया। चोरी की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। क्लॉक टावर थाने के ASI भीम सिंह ने बताया कि एडवोकेट नितेश अत्रे ने चोरी की सूचना थाने पर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया है। परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।