बीकानेर। नशे के दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करने और नशामुक्त बीकानेर की परिकल्पना को साकार करने के लिए नशाखोरी के विरुद्ध अभियान ना करेंगे ना करने देंगे’ की शुरुआत 15 फरवरी से होगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तहत नशे के कारण और दुष्प्रभाव की जानकारी आमजन तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने बताया कि नशे के कारोबार की सूचना देने के लिए शीघ्र एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस पर सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि 15 फरवरी को रविंद्र रंगमंच पर जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस दौरान पोस्टर विमोचन किया जाएगा एवं भागीदारों द्वारा नशामुक्ति का संकल्प लिया जाएगा। इस श्रंखला में 17 से 27 फरवरी तक नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। 21 फरवरी को नशे के विरुद्ध डिजिटल संकल्प अभियान चलाया जाएगा। 22 से 28 फरवरी तक जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। 25 फरवरी को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ कार्यशाला, 2 मार्च को केंद्रीय कारागृह में नशा मुक्ति संवाद कार्यक्रम, 7 मार्च को महाविद्यालयो में पोस्टर प्रतियोगिता, 10 मार्च को साईकिल रैली, 21 मार्च को नशा मुक्ति जागरूकता के संबंध में ग्राम सभाओं में शपथ कार्यक्रम, 23 मार्च को उपखंड स्तर एवं ग्राम स्तर पर पैदल मार्च,17 से 23 मार्च तक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान नशा मुक्त समाज के लिए कार्यक्रम होंगे तथा नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी। अभियान के तहत 17 से 26 फरवरी तक कोटपा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। 2 से 11 मार्च तक नशे से जुड़े अवैध बिक्री भंडारण एवं निर्माण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का अभियान चलाया जाएगा।
अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने सभी कार्यक्रमों के प्रभारियों को आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल.मीणा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार, कॉलेज शिक्षा के चंद्रशेखर रंगा, शिक्षा विभाग के ओमप्रकाश गोदारा, एनटीसीपी के रविंद्र सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, सीओ स्काउट गाइड जसवंत सिंह, डॉ.सिद्धार्थ असवाल आदि मौजूद रहे।