जयपुर। कोरोना के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से कई छूट भी प्रदेशवासियों को दी है। जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर लौट चुका है, इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से फरवरी और मार्च तक पर्यटन मेले—महोत्सव फिर से शुरू होंगे। हालांकि यह मेले पूरी तरह से घरेलू पर्यटकों पर ही फोकस रहेंगे।
विदेशी सैलानी इन मेलों के गवाह नहीं बनेंगे। मेलों के आयोजन के लिए पर्यटन विभाग पूरी तरह से तैयार है। दो साल बाद पर्यटन मेले लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन बढ़ेंगे। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक 4 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा। इनमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सेलिब्रिटीज नाइट का भी आयोजन होगा।
पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन ने बताया कि डेजर्ट फेस्टिवल की थीम को ‘उम्मीदों की नई उड़ान’ नाम दिया गया है। विभाग के साथ ही होटल कारोबारियों ने खास तैयारी की है। इधर सैलानियों की आवाजाही के चलते जैसलमेर के सभी होटल बुक हो चुके हैं। कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए जयपुर के कलाकार भी जैसलमेर जाएंगे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबि क कोरोना की तीसरी लहर के चलते अब तक आठ से ज्यादा मेले महोत्सव रद्द हो चुके हैं।

थीम के मुताबिक होंगे उत्सव
9 फरवरी को नागौर मेले का समापन होगा। इसके बाद डूंगरपुर जिले में बेणेश्वर मेला—10 से 14 फरवरी, जैसलमेर जिले में मरू महोत्सव—13 से 16 फरवरी तक होगा। इसके बाद ब्रज में होली महोत्सव भी होगा। हालांकि कई महोत्सवों की तारीखें में फेरबदल किया जा सकता है। कोरोना से राहत मिलने के बाद जयपुर में धूलंडी महोत्सव भी हो सकता है।

निशांत जैन ने कहा कि पर्यटकों के आने से 60 प्रतिशत व्यवसाय में रौनक आ जाती है, ऐसे में अब जरूरत है पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने की इस के लिए थीम के मुताबिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आनलाइन वर्चुअल माध्यम से कई गतिविधियां संचालित की जा रही है।