बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील में बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में बाबू रिश्वत लेते धरे गये। एक खेत में कृषि कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर व डीओ जारी करने के लिए रिश्वत लेना एक लिपिक को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि यह लिपिक जोधपुर विद्युत वितरण निगम में लूनकरणसर में सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर ने सोमवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाबू मुबारक अली है। एसीबी ने बाबू को गिरफ्तार करने के साथ उसके कब्जे से रिश्वत की एक हजार रुपए की राशि भी बरामद की है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के मुताबिक बाबू ने यह रिश्वत खेत में कृषि कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर व डीओ जारी करने के लिए ली थी। उनके मुताबिक बाबू परिवादी से 10 हजार रुपए व 5 किलोग्राम घी पहले ही ले चुका है। उसके बावजूद बाबू ने फिर से परिवादी से एक हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसकी परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत करने पर इसकी पुष्टि की गई। शिकायत सही होने पर सोमवार के एसीबी ने आरोपी बाबू को एक हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों धरदबोचा।