आवारा जानवर से भिड़ी कार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बाल-बाल बचे

बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में शादी समारोह में शिरकत कर गजनेर पैलेस जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह उस समय बाल-बाल बचे जब उनकी कार एक आवारा पशु से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और पलटा खा गई। हादसे में पशु की मौत हो गई जबकि कार में बैठी सवारियों को मामूली चोटें आई। कार की हालत देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। बहरहाल गनीमत यह रही कि कार में सवार क्रिकेटर के रिश्तेदारों व नजदीकी लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह अपने परिवार के साथ बीकानेर में नरेश गहलो की शादी में शिरकत करने आए थे। समारोह में भाग लेने के बाद वह गजनेर पैलेस की ओर वापस जा रहे थे, तभी बीकानेर से निकलते ही सडक़ पर अचानक आवारा गोधा (पशु) आ गया, जिससे कार उससे टकरा गई। हादसे में गोधे की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार धमाके के साथ कई पलटा खा गई। कार इस कदर क्षतिग्रस्त हुई कि उसका अगला हिस्सा पहचानना ही मुश्किल हो गया। गनीमत रही िक कार में सवार पंकज सिंह व उनके परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन व मृत पशु को राजमार्ग से हटाया। घटना के बाद कुछ देर तक हादसा स्थल पर वाहनों का आवागमन भी प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायाद सामान्य करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *