बीकानेर। शहर में युवाओ में जुए की लत लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालाकि पुलिस जुआरियों पर कार्यवाही की अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाती है। फिर भी कही न कही जुआरियों को शह पर खाकी को हमेशा संदेह के घेरे में ही रखा जाता है। पिछले दिनों पुलिस ने एक घर में छापा मारकर जुआ पकड़ा था उससे नाराज संचालक ने एक युवक को अपने कैसिनों में ले जाकर पीटा। कोटगेट थाने में दर्ज मामले में युवक मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार ने सन्नी चायल नामक युवक पर गंभीर आरोपी लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि जब वह डागा बिल्डिग स्थित हनुमान मंदिर के पास गुजर रहा था तभी हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में अवैध रुप से जुआ घर संचालन करने वाले सन्नी चायल ने उसे रोक लिया और कहा तुने हमारे यहां छापा पड़वाया है जबकि हम कोटगेट थाने में जुआ संचालन करने की बंधी देते है। फिर भी पुलिस ने शिकायत पर हमारे यहां 10- 12 दिन पहले छापा मारा था। इससे नाराज चायल ने युवक मनीष कुमार को पकडक़र अपने कैसिनों में ले गया और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया तथा जेब में पड़े 48900 रुपये छीन लिये। पुलिस ने धारा 323, 342, 382 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि शंकर लाल को दी गई है।
Related Posts
जिले में तीन मंत्री फिर भी कानून व्यवस्था चौपट
बीकानेर। जिले की राजनीति में अपना नया वजूद बना रहे बीकानेर की कानून व्यवस्था को…
रानी बाजार स्थित इस शोरुम में चोरी , मामला दर्ज
देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। शहर के रानी बाजार स्थित एक शोरुम में चोरी की वारदात होना…
विवाहिता ने खाया जहर,युवक आया ट्रेन की चपेट में
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में दो जनों की मौत हो गई है।…
