श्रीगंगानगर, जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में गिरकर किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत के पास बनी नहर पर पानी भरने के लिए गया था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नहर में गिर पड़ा। पास ही खेत में काम कर रहे किसान ने नहर में शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रामसिंहपुर पुलिस ने शव नहर से निकलवाया तथा परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। मृतक के परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पत्नी ने दी रिपोर्ट
रामसिंहपुर थाने के रामावतार यादव ने बताया कि किसान गुरप्रीतसिंह पुत्र बीकरसिंह मृतक की पत्नी मनप्रीत कौर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में कहा है कि गुरप्रीत गांव बारह बीएलडी का रहने वाला था। वह सुबह खेत गया था। दोपहर तक नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत में काम करने के दौरान वह पानी लेने के लिए चार डीजेएम नहर पर गया। वह बोतल में नहर से पानी निकालने के लिए झुका। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और नहर में गिरकर उसकी मौत हो गई। पास के खेत में काम करने वाले लोग नहर पर गए तो उन्हें वहां शव पड़ा नजर आया। उन्होंने इसकी जानकारी मृतक गुरप्रीतसिंह के परिवार के लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया गया।