जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर 3 फरवरी से बारिश होगी। नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 2-3 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना जताई है। गुरुवार को राज्य के उत्तरी भागों में बारिश हो सकती है।
राज्य में बीते 2-3 दिन से लगातार तेज धूप निकलने और उत्तरी हवाओं का असर कम होने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। दिन में अब धूप इतनी तेज रहने लगी है कि लोग ज्यादा समय भी धूप में नहीं बिता पा रहे। जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, जालोर, सिरोही और बीकानेर समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 2-3 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। 3 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि शेष इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।