शहर भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं सहसंयोजकों की घोषणा

बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रदेश संगठन से चर्चा कर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के विभिन्न संगठनात्मक प्रकोष्ठों के सुचारू संचालन के लिए लिए जिला संयोजक एवं दो सहसंयोजकों की घोषणा की है। जिला मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि जिलाध्यक्ष सिंह द्वारा शुक्रवार को घोषित की गई सूची में विधि प्रकोष्ठ में नरेंद्र कुमार सोनगरा जिला संयोजक, आनंद बजाज और पूजा दीक्षित जिला सहसंयोजक, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ में सतीश कच्छावा संयोजक, पीके माथुर और डॉ. सुधा शर्मा सहसंयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ नरेश अग्रवाल संयोजक, दिनेश सांखला और रुचिका जोशी सहसंयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ वीरेन्द्र सुराणा संयोजक, अभिनव बैद और प्रीति डागा सहसंयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. सिद्धार्थ असवाल संयोजक, डॉ. शिवशंकर स्वामी और डॉ. मंजू कच्छावा सहसंयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ सुरेश भसीन संयोजक, सत्यनारायण शर्मा और सरस्वती विश्नोई सहसंयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ लालचंद सुथार संयोजक, शिवपाल सिंह चौहान और नीलम पारीक सहसंयोजक, सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल हेम सिंह शेखावत संयोजक, स्कॉ. लीडर एल.एन. वर्मा और सूबेदार मगन सिंह सहसंयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अरविंद सिंह राठौड़ संयोजक, मनोज सोलंकी और संध्या कड़वासरा सहसंयोजक, पशुपालन प्रकोष्ठ तेजाराम राव संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ राजकुमार मोदी संयोजक, गोपाल अग्रवाल और करुणा गुप्ता सहसंयोजक, घुमंतू प्रकोष्ठ बालकिशन सांखला संयोजक, प्रवासी प्रकोष्ठ दिनेश पांडे संयोजक, सूरज सिंह और दीपिका द्विवेदी सहसंयोजक, नगर निकाय प्रकोष्ठ शिवकुमार रंगा संयोजक, शिवकुमार पांडिया और अंजू जैन सहसंयोजक, पंचायती राज प्रकोष्ठ किशन सिद्ध संयोजक और विकास कौशिक सहसंयोजक, खेल प्रकोष्ठ जतिन सहल संयोजक, वीरेंद्र सिंह देवड़ा और शोभा सारस्वत सहसंयोजक, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ सत्यनारायण व्यास संयोजक, चंद्रप्रकाश महर्षि और कमल तंवर सहसंयोजक, विशेष संपर्क प्रकोष्ठ सुरेंद्र श्रीमाली संयोजक, विजय बाफना और रजनी कालरा सहसंयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ नरेश गोयल संयोजक, पवन चांडक और अदिति राजवंशी को सहसंयोजक के रूप में नियुक्ति दी गई है। जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रकोष्ठों के नवनियुक्त जिला संयोजकों और सहसंयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि अलग अलग कार्यक्षेत्रों के प्रकोष्ठों में इन नियुक्तियों से भाजपा संगठन का विस्तार होगा और पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *