बीकानेर । 73 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बीकानेर के युवा वकीलों को सामाजिक कार्य के सरोकार मे कार्य सीखने व करने तथा आम जनता-सर्व समाज को घर-घर न्याय पहुंचाने के लिए पूर्व न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट में बने वकील सर्वब्राहमण सभा द्वारा ब्राहम्ण रत्न से सम्मानित व अलंकृत व्यक्तित्व डॉ. एल. डी. किराडू के बीकानेर पहूचनें पर रेल्वे स्टेशन बीकानेर पर सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल मालाऐं पहनाकर शानदार स्वागत किया गया। रेल्वे स्टेषन बीकानेर से डॉ0 किराडू के स्वागत का कारवा ‘‘गीता आश्रम‘‘ ।।-सी-188 मुरलीधर व्यास नगर तक रहा जिसमें बीकानरे के विभिन्न स्थानों छोटू मोटू जोषी, कोटगेट , जोषीवाडा, रामजी मोदी की दुकान, दाउजी मन्दिर, तेलीवाडा, मोहता चौक, रताणी व्यासों का चौक, सदाफते, बारह गुवाड चौक, नत्थूसर गेट, गोकूल सर्किल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में जगह जगह लेगे स्वागत द्वारों पर मौजूद आम जनता व सर्वा समाजों के द्वारा डॉ0 किराडूं के बीकानेर आगमन पर उन्हें पुष्प मालाऐं पहना कर शानदार स्वागत किया गया। डॉ. किराडू के गीता आश्रम पहूंचनें पहले से मौजूद मुख्य अतिथि विषेष न्यायाधीष (परिवारिक न्यायालय) सुशील कुमार जैन द्वारा ए टू जेड समस्या समाधान समिति के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इसके तुरन्त पष्चात् लॉ चैम्बर किराडू एण्ड ऐसोसियेटड का मुख्य अतिथि सुशील कुमार जैन व विषिष्ठ अतिथि जुगल किशोर ओझा(पूजारी बाबा), फादर डॉनी, रविन्द्र सिंह (मुख्य ग्रंथी), जावेद जोईया, देवपाल सिंह खीची, भैरूरतन, शिवराम सिंह झाझडीया, राजेन्द्र किराडू, राजकुमार किराडू ने फिता काटकर डॉ. एल. डी. किराडू के लॉ चैम्बर का सर्व समाज की तरफ से उद्घाटन करके जनता को सर्म्पित किया जिसमें अन्य वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगो ने भी हिस्सा लिया और सभी ने सर्व समाज के लिए डॉ. एल.डी. किराडू द्वारा किये गये कार्य की सराहना की ओर सर्व समाज को मिलाने जोड़ने और सेवा भाव पैदा करने के उद्देष्य मे सफल होने के लिए सभी लोगोने अपने अपने इष्ट का ध्यान कर स्वंय डॉ. किराडू द्वारा सर्व समाज के लिए निः शुल्क परामर्ष, सहायता एवं समाज सेवा के संकल्प की भूरी भूरी प्रषंसा की ओर सभी सभी ने अपने द्वारा मदद एवं सहायता करने का आवष्वासन दिया।
ए टू जेड समस्या समाधान समिति के श्री षिवराम सिंह झाझडिया व रामकुमार जी द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया ।
उक्त आयोजन के सम्मापन के वक्त कोरोना की महामारी की गाईडलाईन के अन्तर्गत मीडियाकर्मीयों को डॉ. किराडू ने अपने उद्देष्य व भावना, कार्य के उद्देषयों की जानकारी दी तथा अंत में उपस्थित अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों को गणतन्त्र के पावन अवसर पर मिठाई व नमकीन से वितरीत की गई
पूर्व न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. एल. डी. किराडू द्वारा अब घर-घर निःशुल्क परामर्श-सहायता हेतु लॉ चैम्बर–“किराडू एण्ड एसॉसिऐट्स” का उद्घाटन
डॉ० एल० डी० किराडू न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के वकील का दिल्ली से बीकानेर पधारने पर स्टेशन पर तथा कोटगेट, जोशी वाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक रत्ताणी व्यासों का चौक, बारह गुवाड़, लाली बाई पार्क, नत्थूसर गेट आदि स्थानों पर समाज के कार्य नेता दिलीप जोशी, शंकरलाल पुरोहित, शंकरलाल हर्ष एडवोकेट, किसन कुमार किराडू, गणेश दास छंगाणी इत्यादि सभी वर्गों के लोगों ने मालार्पण कर स्वागत किया। डॉ. एल. डी. किराडू व डी जे फेमली कोर्ट सुशील जैन द्वारा गणतन्त्र दिवस उपलक्ष्य में ध्वाजारोहण किया गया ।
पूर्व न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के वकील सर्वब्राहमण सभा द्वारा ब्राहम्ण रत्न से सम्मानित व अलंकृत व्यक्तित्व डॉ. एल. डी. किराडू ने बीकानेर मुख्यालय पर न्याय के लिए सर्व समाज को उत्थान व उन्नती दिलाने के सामाजिक सेवा भाव से निःशुल्क परामर्श-सलाह व सहायता हेतु गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपनी माँ गीता देवी के नाम पर निर्मित “गीता आश्रम” ।।-सी-188 मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में एक विशालकास (20X40 फूट हॉल में) व 100 वर्षो से भी अधिक (1914 से 2021) तक की निर्णय पुस्तकों के साथ लॉ चैम्बर-“किराडू एण्ड एसॉसिऐट्स’ का शुभारम्भ सर्व समाज के गणमान्य प्रतिष्ठित व वरिष्ठ नागरिकों के आतिथ्य में करने हेतु अतिथिगण डी जे फेमली कोर्ट सुशील जैन मुख्य पुजारी बाबा, पंडित राजेन्द्र किराडू, व्यास कॉलोनी गुरुद्वारे के ग्रन्थी अवतार सिंह, मुस्लिम धर्म व ईसाई धर्म के प्रतिनिधि, भैरूरतन किराडू अति. प्रशासनिक अधिकारी, नगर विकास न्यास बीकानेर के उपस्थिति में उद्घाटन की कार्यवाही सपन्न हुई।