बीकानेर। जामसर के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर पर शराब के नशे में तथा बीकानेर के एक डॉक्टर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मरीजों का इलाज करने के आरोपों की जांच के लए सीएमएचओ ने जांच कमेटी बनाई है। दो सदस्यीय जांच दल में डिप्टी सीएमएचओ और एक वरिष्ठ डॉक्टर को शामिल किया गया है। हरकत में आए हैल्थ और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जामसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार खींची और गेस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष जोशी के मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि डॉ. आशीष जोशी ने उनकी कोविड निगेटिव रिपोर्ट मंगवाई गई है, वहीं जामसर के डॉ. खींची के मामले की जांच के लिए टीम ग्रामीणों और डॉक्टर के बयान लेगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जामसर के ग्रामीणों ने शराब के नशे में मरीज देखने का आरोप लगाते हुए डॉ. खींची का घेराव किया था। डॉ. खींची पर लगे आरोपों के बाद उन्हें पुलिस जामसर थाने भी ले गई, लेकिन उनका मेडिकल करवाने की बजाय उन्हें ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के बाद थाने में ही क्लीन चिट दे दी थी। उधर डॉ. आशीष जोशी के कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद मरीजों को देखने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।