बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है मंगलवार को बीकानेर में 307 पॉजिटिव केस सामने आये थे जिसको मिलाकर कुल एक्टिव केस 1257 हुवे, हॉस्पिटल में 8 भर्ती है ओर 1249 जो अपने अपने घरों में होम आइसोलेट किये गये है। आज बुधवार को पहली लिस्ट में आये 306 पोजेटिव यह जानकारी सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने दी।
मंगलवार के 307 पॉजिटिव के बाद आज पहली लिस्ट में आये इतने कोरोना केस
