राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन से जुड़ी बैठक जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अधिकारियों ने सरकार की ओर से ग्रामीण ओलम्पिक का नाम बदलकर राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता करने की जानकारी दी गई। बैठक में कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेलों को उदयपुर जिले में ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सफल बनाना है। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत पर खेल मैदानों की उपलब्धता, स्थिति से अवगत करवा प्रत्येक ग्राम स्तर पर एक शारीरिक शिक्षक नियुक्त किया जाए। संबंधित सरपंच, पीइइओ, पटवारी, ग्राम सचिव, अल्पकालीन प्रशिक्षक से मिलकर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जाएगा। जिस ब्लॉक व ग्राम पंचायत पर खेल मैदान की स्थिति खेलने लायक नहीं है, वे संबंधित विकास अधिकारी से संपर्क कर इसकी सूचना जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को देंगे, ताकि मैदानों का समतलीकरण किया जा सके। जिला कलक्टर ने जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रस्तावित दिनांक 26 जनवरी से रखी गई है। इसमें प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता के लिए मैदान चिह्नित कर अवगत करवाया जाए।
पुलिस व चिकित्सा विभाग का समन्वय: प्रतियोगिता के लिए पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के लिए समन्वय के साथ सहयोग दिया जाए। जिला खेल अधिकारी द्वारा जिले में हुए सभी रजिस्ट्रेशन राजस्व ग्राम से बनी खेलवार टीमों से अगवत करवाया गया। प्रतियोगिता महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। बैठक में एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर जोशी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।