बीकानेर। प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान के कुछ ज़िलों में एक बार फिर हालात चिंताजनक होते नज़र आ रहे है। बीकानेर जिलें की बात करें तो यहां सक्रिय मामलों का आंकड़ा महज तीन दिनों में बढ़कर बुधवार तक 115 जा पहुंचा है। गुरुवार को आई पहली सूची में 25 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि सीएमएचओ बी एल मीणा ने की है।

बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई। गुरुवार सुबह कोविड पॉजिटिव के 25 नए केस सामने आए हैं। चिंता की बात है कि अब अधिकांश रोगी शहर के उन हिस्सों से आ रहे हैं, जहां भारी भीड़ रहती है। ऐसे में आने वाले दिनों में बीकानेर कोविड संख्या में बढ़ोतरी का ग्राफ तेजी से बढ़ सकता है। वहीं तीन स्कूली बच्चे फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

गुरुवार सुबह 25 पॉजिटिव में गंगाशहर से 6 संक्रमित है। वहीं मुरलीधर व्यास काॅलोनी से दो पॉजिटिव केस है। इसके अलावा जिन एरिया से संक्रमित मिले हैं उनमें शिव वैली, गंगाशहर, तेलीवाड़ा, गोपेश्वर बस्ती, बड़ा बाजार, शीतला गेट, सुनारों की गुवाड़, बेनीसर बारी के बाहर, बछावतों का मोहल्ला, भट्‌टडों का चौक, बागड़ी मोहल्ला, शीतला गेट, रत्ताणी व्यासों का चौक, छबीली घाटी, रांगड़ी चौक में जांच के दौरान रोगी मिले हैं।

तीन स्कूली बच्चे पॉजिटिव

इसके अलावा तीन स्कूली बच्चे भी पॉजिटिव आए हैं। इनमें दस साल का एक बच्चा सोनारों की गुवाड़ में रहता है जबकि 15 साल की एक बच्ची बागड़ी मोहल्ले में रहती है जबकि पंद्रह साल का ही एक लड़का छबीली घाटी में संक्रमित हो गया है।

एक्टिव केस 140

बीकानेर में एक्टिव केस बढ़कर अब 140 हो गए हैं। पॉजिटिव रेट भी बढ़ गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टेस्ट करके पॉजिटिव रेट कम करने की कोशिश में जुटा है, जबकि हकीकत ये है कि एक बार फिर कोरोना की रिपोर्ट मे हर तीसरा केस पॉजिटिव नजर आ रहा है।