नागौर जिले में बायोडीजल का कारोबार फल-फूल रहा है। डीजल के बढ़ते दामों की वजह से जिले में बायोडीजल की तस्करी बढ़ती जा रही है। खींवसर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो प्लास्टिक टंकियों में भरा 2 हजार लीटर अवैध बायो डीजल जब्त किया और दो जनों को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है। ये पूरी कार्रवाई मुखबिर की सुचना पर की गई। अब मंगलवार को रसद विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।
खींवसर शो गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि मुखबिर कि सुचना पर सोमवार को नेशनल हाईवे 62 लालावास मंदिर के पास महादेव होटल के सामने दबिश देकर एक पिकअप वहां को पकड़ा गया। इसमें रखी दो प्लास्टिक टंकियों में करीब 2 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था। इस दौरान मौके से दो जनों को हिरासत में भी लिया गया। पिकअप गाड़ी और दो प्लास्टिक टंकियों में करीब 2 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त कर थाने लाया गया। अब मंगलवार को रसद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।