अजमेर में ओमिक्रॉन का विस्फोट सामने आया है। एक साथ 10 ओमिक्रॉन के संक्रमित मरीज मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मच हुआ है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ओमिक्रॉन के 10 संक्रमित मरीज सामने आने के बाद अब जिले में संख्या 17 पर पहुंच चुकी है। इसमें 7 मरीज नेगेटिव हो चुके हैं।

CMHO डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से ओमिक्रॉन के 10 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें ईस्ट अफ्रीका के तंजानिया से आए बुजुर्ग व बहू और पोता संक्रमित हुए हैं। साथी ही पुष्कर में आई विदेशी महिला पर्यटक सहित दुबई से लौटा ईसाई मोहल्ला निवासी युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही शहर के पंचशील नगर, रामनगर, फॉय सागर रोड, गुरुनानक कॉलोनी, आदर्श नगर से कांटेक्ट में आए एक-एक मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ ने बताया कि 10 संक्रमित मरीजों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। 10 संक्रमित मरीज सामने आने के बाद जिले में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच चुकी है। जिसमें 7 मरीज नेगेटिव हो चुके हैं।

सीएमएचओ डॉ केके सोनी ने बताया कि जहां भी एक से अधिक ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।