मौसम : क्रिसमस के बाद तीन दिन बारिश के आसार

जयपुर। राजस्थान में मौसम की दोहरी मार होने वाली है। प्रदेशभर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच अब अगले दो-तीन दिन में कुछ जिलों में बारिश की होने संभावना की जताई गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके कारण क्रिसमस के बाद तीन दिन बारिश होने के आसार हैं। शेखावाटी समेत कुछ इलाकों में तो तापमान अभी भी पांच डिग्री से नीचे बना हुआ है। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर बदस्तूर जारी है। प्रदेश के सभी हिस्सों में पारा 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से चल रही शीतलहर से कुछ राहत मिली है, लेकिन बारिश की संभावनाओं से मुश्किलें बढ़ने वाली है।

राजस्थान के उत्तरी इलाके में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनमें एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से सक्रिय होगा। जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से प्रदेश में सक्रिय होगा। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से 26, 27 और 28 दिसंबर के दौरान प्रदेश के उत्तरी और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
शीतलहर का दौर थमा
राजस्थान में हवाओं का रुख बदलने के कारण शीतलहर का दौर थमा है। इसके कारण से तापमान में भी दो तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं पर घना कोहरे की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *