छह दिन में हुई गिरफ्तारी:सूने मकान का ताला तोड़कर नाबालिग सहित दो युवकों ने की चोरी, दोनों को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। नयाशहर थाना एरिया में पिछले दिनों हुई एक चोरी का पुलिस ने महज छह दिन में पर्दाफाश कर दिया। इस चोरी को एक नाबालिग लड़के सहित दो जनों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। इसमें नाबालिग को निरुद्ध किया गया है, जबकि एक दूसरे युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

दरअसल, पंद्रह दिसम्बर को श्रीगोपाल ओझा ने FIR दर्ज कराई थी कि उसके चाचा जी के मकान में किसी अज्ञात व्यक्तियो ने मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। घर का मुख्य गेट तोड़ा गया था। अंदर घुसकर अलमारी को खोला गया। वहीं से काफी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और नकद रुपए लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस को इन दोनों युवकों पर शक था। पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया। इस घटना में एक नाबालिग बच्चा भी शामिल था। उसे निरुद्ध किया गया है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि चोरी गया सारा सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है या कुछ शेष है। बरमादगी के लिए पुलिस फिर से रिमांड मांग सकती है।

गिरफ्तार युवक सुमित स्वामी पुत्र महेश स्वामी निवासी ओम जी की चक्की के पास नत्थुसर बास है।इस कार्रवाई में नयाशहर थाने के प्रभारी गोविन्द सिंह चारण, उप निरीक्षक चंद्रजीत सिंह, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रभुराम, रामदयाल व बलवीरसिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *