जिले में तीन मंत्री फिर भी कानून व्यवस्था चौपट

बीकानेर। जिले की राजनीति में अपना नया वजूद बना रहे बीकानेर की कानून व्यवस्था को देखकर लगता नहीं की राज की पकड़ अपराधियों पर हो। राजस्थान सरकार में जिले के तीन विधायक एक साथ मंत्री बन चुके परन्तु अपराध जगत में प्रशासनिक अधिकारियो का रवैया कुछ और ही बया करता है। इस शहर में कब कहा फायर कर दे परन्तु फायर करने वालो के पास हथियार कहा से प्राप्त होते है। उसको रोकने में पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली बेहद चिंतनीय है। आज भी जय नरायण व्यास थाना एरिया में शक्ति सिंह के निवास पर हल्ला बोलते हुवे 5 राउंड गोलिया चलाई गई है। वहीं हमलावरों ने घर पर पत्थर भी फेंके। शक्ति सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत ने व्यास कॉलोनी थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जाता है कि पुलिस के आने से पहले ही हमलावर मोके से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *