कॉ. त्रिलोक शर्मा स्मृति समारोह 19 दिसम्बर को श्रीडॅूंगरगढ़ में

स्मृति ग्रंथ का होगा लोकार्पण। पत्रकार व साहित्यकार होंगे सम्मानित
बीकानेर। लोकप्रिय जनकवि कॉमरेड त्रिलोक शर्मा की स्मृति में 19 दिसम्बर को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति द्वारा समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रीडॅूंगरगढ के प्रथम पत्रकार व नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन त्रिलोक शर्मा की स्मृति में प्रकाशित ग्रंथ का लोकार्पण किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि संस्कृति सभागार में आयोज्य समारोह की अध्यक्षता विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया करेंगे और मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा होंगे। आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक सत्यदीप ने बताया कि समारोह में सीपीआई के राज्य सचिव कॉ. नरेन्द्र आचार्य और जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विषय प्रवर्तन अविनाश व्यास द्वारा और स्वागत माकपा के तहसील सचिव मोहन भादू करेंगे।संस्था मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर उल्लेखनीय पत्रकारिता व साहित्यिक अवदान के लिए लोकमत के संपादक अशोक माथुर, शाद्वल बीकानेर के संपादक अभय सिंह टाक, जनवादी कवि-कथाकार नवनीत पांडे और नवज्योति, जोधपुर की सांस्कृतिक संवाददाता और कवयित्री शिवानी पुरोहित को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *