बीकानेर। चौराहा हो या दंगा ग्रस्त इलाका, चुनाव हो या फिर सरकारी दफ्तर. हर जगह पर पुलिस के छोटे भाई की तरह पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले होमगार्ड आज अपना 59 वां स्थापना दिवस मना रहे है। बीकानेर में भी होमगार्ड के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में सोमवार को नवाचार देखने को मिला। जब सेवानिवृत्त 26 स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया। कमाण्डेट घनश्याम सिंह ने 10 अर्बन व 16 बॉर्डर होमगार्ड जवानों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी सेवाओं का सम्मान किया। इस मौके पर अर्बन होमगार्ड कार्यालय में झंडारोहण कर परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान कमांडेंट घनश्याम सिंह ने परेड का निरीक्षण किया और स्वयं सेवकों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ओर गृहमंत्री द्वारा भेजे गए पत्रों का वाचन कर सुनाया गया। समारोह में पर कंपनी कमांडेंट चंद्र सिंह,कंपनी कमांडेंट बॉर्डर होमगार्ड नत्था सिंह,गंगासिंह,महेन्द्र सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।