नगर विकास न्यास अध्यक्ष की दौड़ में लगे नेता, गहलोत से मिलने जयपुर में 3 दिनों से लगा रखा है डेरा

बीकानेर। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद को लेकर एक वर्ग विशेष के नेताओ की टीम पिछले तीन दिनों से जयपुर में डेरा जमाये बैठे है। यह नेता अशोक गहलोत से मिलकर यह जताने का प्रयास करेंगे कि इस पद पर हमारी कौम का अधिकार बनता है। जयपुर में डेरा डाले बैठे नेताओ में एक नेता नगर निगम में मेयर व नगर विकास न्यास का अध्यक्ष रह चूका है। वहीं एक अन्य नेता कांग्रेस की राजनीती में सदैव सक्रिय रह कर अपनी कौम के पक्ष में कार्य में लगे रहते है। वैसे यह नेता नगर निगम के उपमहापौर रह चुके है। यह समय ऐसा रहा जब सभापति, उपसभापति दोनों इसी समुदाय से रहे। डेरा लगाए बैठे नेताओ में सरकारी नौकरी की सेवा करते हुवे कांग्रेस के नेता बने जिले से वरिष्ठ मंत्री के विश्वास पात्रों में है इनमे ही एक नेता अपने जमाने की युवा राजनीती जनता पार्टी व जनता दल से शुरुवात की अब ये भी न्यास अध्यक्ष पद की दौड़ में लगे है। इन्हे अपने आप से अधिक विश्वास वरिष्ठ मंत्री पर है। किसी जमाने में मंत्री के घोर विरोधियो में से भी रहे है। इस कड़ी में कुछ ऐसे नेता है जो अपनी पहचान बनाने के लिए इस पद की दौड़ में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *