बीकानेर। शहर बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर करमीसर तिराहा से महाराजा गंगासिंह विश्वद्यिालय तक सड़क के उपर ट्रकों की मरम्मत करने व सड़क पर बजरी, कंकर व ईंट के टैक्टर व ट्रक खड़े करना। सर्विस लेन में भी मरमत का कार्य करने के कारण आमजन को आवागमन में हो रही बाधा से निजात दिलाने के लिए और सम्भावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नो पार्किंग में खड़े ट्रक व अन्य वाहनों के विरूद्व जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार प्रदीप सिंह प्रभारी यातायात पुलिस बीकानेर, गोविन्द सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह व नगर निगम बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से वाहनो के विरूद्व नियमानुसार एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई व भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग में पर वाहनों को खड़ा नहीं करने की हिदायत दी गई एवं वाहनों की मरमत करने वाले दुकानदारों को भी राजमार्ग पर वाहन खड़े नही करके कार्य करने की हिदायत दी गई।