बीकानेर। पिछले काफी दिनों से देखा जा रहा था शहर में मानों पुलिस है ही नहीं किसी भी चौराहे व मुख्य मार्गों से पुलिस गायब दिखी जिसका परिणाम हुआ कि शहर में अपराधों की ग्राफ बढ़ गया। लेकिन एसपी ने क्राइम बैठक लेकर सभी थानाधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की कि आप अपने इलाके यातायात व अपराध पर अंकुश लगाये अगर ऐसा नहीं होता तो आपके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इस चेतावनी के बाद जो थानाधिकारी महिनों अपने इलाके में गश्त पर नहीं निकलते थे वो अब मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी के दौरान दिखाई दे रहे है और यातायात को सही करते नजर आ रहे है। एसपी के द्वारा केईएम रोड़ पर बढ़ते यातायात को देखते हुए फाटक बंद होने के बाद जो जाम की स्थित बनती है उसको सही करने के लिए फाटक के पास पुलिसकर्मी तैनात कर दिये जिससे कोई भी वाहन आमने सामने नहीं आये जिससे यातायात सही रहे। लेकिन देखा गया है केईएम रोड़ पर बनी दुकान के दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे 5 से 7 फुट का लोहे की जाली लगा रखी है जिससे वाहन खड़ा करने में तकलीफ होती है और भारी जाम लग जाता है जिससे वाहनों को निकलने में समस्या
होती है।