माँ का आशीर्वाद लेकर मंदिर में खत्री-मोदी समाज ने मनाया दीवाली स्नेह मिलन समारोह

D.V.News, bikaner,/ लाल गुफा स्थित माता हिंगलाज मंदिर में आयोजित दीवाली स्नेह मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ एवं समर्पित महिला पुरुष कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। ब्रह्मखत्री समाज की महिला मंडल अध्यक्ष राधा ब्रह्मखत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय खत्री मोदी अरोड़ा समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष खत्री राजेन्द्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि उनकी टीम सहित आमंत्रित किया गया । जहां मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘स’ से समस्या होती है तो उसी ‘स’ से समाधान भी होता है, ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम कौनसे स पर ज्यादा ध्यान देते है । मोदी ने बताया कि किस तरह वो 2008 में समाज को संगठित करने का मुद्दा लेकर चले थे और आज किस तरह उन्होंने समाज के पचास लाख लोगों को सदा के लिए जोड़ दिया है । कैलाशी मदनमोहन मोदी ने कहा कि आज राधा जी की वजह से हम लोगों हमारी कुलदेवी हिंगलाज माता के दर्शन संभव हो सके तथा राजेन्द्र मोदी की थीम से हम लोग आज तक 11297 रिश्ते सम्पन्न करा सके । कैलाशी अजय खत्री, गिरीश खत्री, राष्ट्रीय सचिव भाई नरेश खत्री, राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम मोदी ने कहा कि हम ब्रह्म खत्रियों के साथ साथ सिख-सिंधी-तैलीय-मोदी-अरोड़ा – पंजाबी व मुल्तानी खत्री सभी समुदायों को साथ लेकर चलते हैं । वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य शिवशंकर मोदी आदि ने भी अपने भावपूर्ण उद्बोधन सें लोगों का मन मोह लिया । इस अवसर पर उपरोक्त समाजसेवियों के अलावा समाज के प्रति अपनी सेवाओं के लिये समर्पित भारती अरोड़ा, किशन लाल खत्री, अनुभव खत्री, न्यूज़ संचालक प्रदीप मोदी, प्रेस फोटोग्राफर राम रतन मोदी, जितेंद्र मोदी, मनोज मोदी, हेमलता, देवीबाई खत्री, सरोज खत्री,प्रभुता खत्री, बिमला देवी खत्री, रामप्यारी खत्री, रतन देवी मोदी,कमलेश छूँछा, निर्मल खत्री व ट्रस्टी गंगाधर खत्री को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *