जयपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर होने वाले विशेष आयोजनों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बनाई गई 5 सब कमेटियों में से तीन समितियों में राजस्थान के भी तीन नेताओं को शामिल किया गया है। इन नेताओं में कैबिनेट मंत्री बीड़ी कल्ला, प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस नेता चयनिका उनियाल शामिल हैं। दरअसल शुक्रवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर पांच सब कमेटियों का गठन किया है।
इन सब कमेटियों में पब्लिकेशन, इवेंट्स, सेमिनार, मैराथन और फिल्म कमेटियों का गठन किया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला को पब्लिकेशन कमेटी का सदस्य बनाया गया है। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को सेमिनार और क्वीज कमेटी में सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता चयनिका उनियाल को को भी सेमिनार और क्विज कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
यह सब यह सब कमेटियां आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न आयोजन और कार्यक्रम आयोजित करेंगी। गौरतलब है कि संभवतः ये ऐसा पहला मौका है कि जब एआईसीसी में लगातार राजस्थान के नेताओं को तवज्जो मिल रही है।
इससे पहले चिकित्सा मंत्री रघु शर्म और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को भी एआईसीसी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल चुकी है। रघु शर्मा को गुजरात का प्रभार दिया गया है तो वहीं हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा भंवर जितेंद्र सिंह, जुबेर खान, रघुवीर मीणा, कुलदीप इंदौरा और धीरज गुर्जर को भी एआईसीसी में जिम्मेदारी मिली हुई है।