शातिर नकल गिरोह में शामिल भावना को भेजा जेल

बीकानेर। पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के मुख्य सरगना पौरव कालेर की पत्नी भावना को रिमांड खत्म होने पर सोमवार को वापस न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं सरगना पौरव कालेर और रीट नकल गिरोह के मास्टर माइंड तुलछाराम का पुलिस को अब तक कोई पता नहीं लगा है।
जेएनवीसी सीआइ महावीर बिश्नोई ने बताया कि पौरव कालेर की पत्नी भावना को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश कि या, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। भावना नकल गिरोह संचालन में संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आ रही है। पौरव नक ल गिरोह का संचालन करता है। इसलिए वह अपने ठिकानों को बदलता रहता है। ऐसे में घर से सारा काम पौरव की पत्नी ही संभालती थी।
चाचा-भतीजे को ढूंढऩे में छूट रहे पसीने
रीट में चप्पल चलाकर चर्चा में आए तुलछाराम कालेर और पटरवारी भर्ती परीक्षा में डिवाइस के मार्फ नकल कराने की योजना बनाने वाला पौरव कालेर अब तक पुलिस के शिकंजे से दूर है। चाचा-भतीजे पुलिस के साथ आंख-मिचौनी का खेल-खेल रहे हैं। चाचा तुलछाराम को पकडऩे के लिए पुलिस को तीन टीमें लगी हुई थी। महीनेभर से वह उसे पकडऩा तो दूर उसका सुराग तक नहीं लगा पाई है। अब पुलिस चाचा को छोड़ भतीजे के पीछे भाग रही है।
यह है मामला
23 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा थी। परीक्षा से पहले ही 22 अक्टूबर की रात को गंगाशहर और जेएनवीसी पुलिस ने नक ल गिरोह के एक सदस्य राजाराम एवं एक अभ्यर्थी उम्मेदाराम को दबोच लिया। मुख्य सरगना पौरव कालेर के घर से 32 डिवाइस लागन लगी अटैची, 20 मोबाइल सिम व डिवाइस, एचएमडीटी स्केनर मशीन सहित अन्य नकल सामग्री बरामद की। पुलिस ने नकल गिरोह संचालन में पौरव कालेर की पत्नी भावना की संलिप्तता सामने आने पर शनिवार शाम तक उसे भी गिरफ्तार कर लिया। भावना की गिरफरी व नकल प्ररकरण में शामिल होने पर उसे शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *