चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद्द

बीकानेर। जिले में फैल रहे डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए पीबीएम चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इसके लिए पीबीएम अधीक्षक ने एक आदेश जारी सभी के अवकाश रद्द कर दिये है। मौसमी बीमारियों के कारण अभी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है जिससे मरीजो के परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए पीबीएम चिकित्सा विभाग ने यह कदम उठाया है। वहीं पूर्व में दिए गए अवकाश निरस्त करने के आदेश भी फरमाएं हैं। इसी की पालना में पीबीएम अधीक्षक ने भी पूर्व में स्वीकृत सभी अवकाश निरस्त कर दिए हैं। वहीं आगामी आदेशों तक नये सिरे से अवकाश देने पर भी रोक लगा दी। ये आदेश 20 अक्टूबर को जारी किया गया है।
बता दें कि वर्तमान में डेंगू सहित अन्य मौसमी बुखार ने तांडव मचा रखा है। पीबीएम सहित निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों से खचाखच भरे हैं। हालांकि आंकड़ों में डेंगू नाम मात्र ही दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत में डेंगू ने बीकानेर की गली गली में पैर पसार लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *