बीकानेर। जनता लिए जागरूक रह कर जनहित मुद्दों पर आंदोलन के लिए सदैव याद रहने वाले चेहरे जिन्हे बीकानेर की जनता कभी भुला न पायेगी। अनेको ऐसे चेहरे आज भी अपनी अटूट कार्यशैली के कारण जाने जाते है जिन्होंने कभी सत्ता हासिल या सत्ता सुख का सपना भी नहीं देखा पर लोगो के कार्यो के लिए सदैव सक्रियता से कार्य करने के लिए लालायित रहते थे। उन चहरो में कॉमरेड स्व. हीरालाल आचार्य, कॉमरेड स्व.दानाराम मेघवाल,कॉमरेड स्व.पूर्णानन्द व्यास, कॉमरेड स्व.शिव किशन जोशी सरीके अनेको ऐसे नाम को आज भी स्मरण कर याद किया जाता है। बीकानेर का कोनसा ऐसा आंदोलन है जिनमे इनकी भागीदारी न रही हो। एक समय बीकानेर के मजदुर वर्ग में तांगा चलाने वाले हाथ से गाड़ा चला कर सामान पहुंचने वाले या फिर सिनेमा हॉल में कार्य करने वाले कर्मचारी सरकारी व गैर सरकारी मजदुर वर्ग के हितो के लिए संघर्षित रह कर कार्य करना एवं उनके दुःख की घडी में हर वक़्त साथ देना ही इनकी ज़िंदगी रही है। इनके परिवारों की स्थति इतनी मजबूत नहीं थी की वो ये कार्य कर सके परन्तु इनके जजबे में वो ताकत देखी गयी की इन्हे अपने दुःख दर्द का अहसास तक नहीं हुआ। क्या आज की राजनीति के क्षेत्र में ऐसे लोग है जिन्हे अपने घर परिवार से ज्यादा गरीब व मजदुर के दुःख दर्द को समझ सके।
Related Posts
28 मार्च से प्रस्तावित है आगामी नहरबंदी
अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो प्लानिंग करने के निर्देश देवेन्द्रवाणी…
एआईबीएसएनएलई के बेनीवाल अध्यक्ष निर्वाचित
बीकानेर। बीएसएनएल मे कार्यरत अधिकारी वर्ग की यूनियन ऑल इण्डिया बीएसएनएल अधिकारी एसोसिएशन की बीकानेर…
विवाहिता घर से गहने व नकदी लेकर किसी और के साथ भागी, मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाने में एक विवाहिता पर घर से गहने व नकदी…
