बीकानेर। महानगर कलकता में नवरात्री पर माँ दुर्गा पूजा के आयोजनों को देखने के लिए देशभर के लोग जाते है। वैसे बीकानेर सहित प्रदेश के लोग कलकता में प्रवास कर वहां के कल्चर में घुलमिल गए है। इस अटूट विश्वास भरे कल्चर का असर बीकानेर में भी दिखने लगा है। आज बीकानेर में भी बंगाली समुदाय लम्बे समय से प्रवास कर रहा है। रानी बाजार क्षेत्र में बंगाली मंदिर स्थापित है जिसमे शिक्षण संस्था भी चलती है।
यहां बंगाली समुदाय समय-समय पर सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है। जिसमे नवरात्रा पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य आयोजन के साथ उत्सव मनाते है। समाज की महिलाओ के द्वारा विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन से पूर्व पारम्परिक तरिके से माँ दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर लगाते हुवे महिलाये एक दूसरी आपस में सिंदूर लगा कर परम्परा निभाई। बंगाली समुदाय में सिंदूर लगाने की परम्परा को सिंदूर खेला कहा जाता है।