कांग्रेस में झोलाछाप नेता सक्रिय

बीकानेर। शहर कांग्रेस में झोलाछाप नेताओं की भरमार का नतीजा है कि काबीना मंत्री बी.डी. कल्ला को साफ़ सुथरे कार्यकर्ताओ के अभाव में अपने परिवार से सम्बन्धित व सरकारी नौकरी से रिटायर हुवे लोगो को सरकार द्वारा गठित की जा रही कमेटियों में नियुक्तियां दिलानी पड़ रही है। ये झोलाछाप नेता कांग्रेस की वर्किंग कमेटी क्या करने जा रही है मुख्यमंत्री व मंत्रियो के रिपोर्ट कार्ड प्रिंयका गांधी के पास निर्णय के लिए अटकी हुई है की जानकारी देते हुवे संगठन में बड़ा बदलाव होगा जिसमे 150 नाम तय हुवे है तक की जानकारी शोशल मीडिया के जरिये दे रहे है। एक झोलाछाप नेता एक मर्तबा ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चूका है। बडबोल वाला यह नेता एक समय तक कल्ला विरोधियो के घर घर दस्तक दे कर कल्ला की फजीहत करता रहा है। अब कुमार विश्वास, वरुण गांधी को यूपी में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा होने की बात भी करता है। जबकि इसका आका नगर विकास न्यास में 35000 पट्टे बना कर कांग्रेस सरकार की फजीहत भी करवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *