दिल्ली। कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को भी लग सकेगी। देश के विशेषज्ञों की मेहनत का परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा। आज विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 2-18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) देने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को अपनी सिफारिश की है। इस पर केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के चरण -2 और चरण -3 के परीक्षण पूरे कर लिए थे और परीक्षण डेटा डीसीजीआई को सौंप दिया था।

परीक्षण तीन आयु समूहों – 2-6, 6-12 और 12 -18 पर किया गया था। विशेषज्ञों ने नोट किया कि सी की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल के भीतर बच्चों को दी जा सकती हैं। वयस्कों के लिए यह टीका सरकार ने दो शॉट्स के बीच 4-6 सप्ताह निर्धारित कर रखा हैं।