खून को पानी बनाने वाले नशे के सोदागरों को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। बीछवाल पुलिस ने अवैध रुप से डोडा पोस्त ले जा रहे तीन युवकों को पकड़ा है जिनके कब्जे से 20 किलो से अधिक डोडा पोस्त व दो बाइक बरामद की है। बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि तीन व्यक्तियों के दो बाइक पर जैसलमेर बाइपास रोड से श्रीगंगागनर रोड की तरफ आने की सूचना मिली जिनके पास मादक पदार्थ है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को दबोचा जिनके पास अवैध रुप से डोडा पोस्त बरामद किया। सजनाणियों की ढ़ाणी घंटियाली भोजासर जोधपुर निवासी 23 वर्षीय अशोक महला पुत्र रामचंद्र राम विश्नोई, जैसला भोजासर जोधपुर निवासी 20 वर्षीय सुरेश खिलेरी पुत्र गणपतराम विश्नोई व सजनाणियों की ढ़ाणी भोजासर जोधपुर निवासी 23 वर्षीय मांगीलाल महला पुत्र प्रहलादराम विश्नोई के रूप में हुई है। आरोपी भोजासर से ही डोडा लाए थे। वे बीकानेर में ही किसी को डोडा सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलें व डोडा जब्त कर लिया है। मनोज शर्मा मय टीम में एएसआई पूरण सिंह, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल मुनीराम, कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल राजाराम, कांस्टेबल गोमदराम व कांस्टेबल बिरजू सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *