
श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर कस्बे में सोमवार सुबह ग्यारह बजे दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास के दुकान मालिकों ने पहली मंजिल पर बनी इस दुकान से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक ने तुरंत कस्बे की फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन नगर पालिका की फायर ब्रिगेड खराब होने पर श्रीगंगानगर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। इससे पहले कस्बे से टैंकर बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत दुकान में रखा सामान बाहर सड़क पर निकाला। आग को बुझाया गया तथा कुछ सामान सुरक्षित निकाल लिया गया।
अचानक उठने लगा धुआं
कस्बे के तह बाजार में हीरालाल चलाना की दुकान सुनील दी हट्टी में आग लगने की यह घटना हुई। सुबह ग्यारह बजे के आसपास अचानक दुकान के ऊपर के फ्लोर पर लोगों ने धुआं उठते हुए देखा। उन्होंने इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही टैंकर मौके पर बुलाया गया। टैंकर ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया वहीं आसपास के लोगों ने दुकान में रखा कुछ सामान सुरक्षित निकाला। दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया। अब तक आग से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रथम दृष्टया आग के कारण भी स्पष्ट नहीं है।
आग लगने हुई अफरा-तफरी
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी के हालात हो गए। आसपास के दुकानदार मौके पर एकत्र हो गए।कोई आग बुझाने में जुटा तो किसी ने दुकान का सामान बाहर निकाला। जिस दुकान में आग लगी उसके आसपास अन्य कपड़े की दुकानें हैं। लोगों ने तेजी से प्रयास कर आग पर काबू पाया।
 
            







