ओवरटेक के प्रयास में क्रेन से टकरा कर नीचे गिरा युवक, सिर के ऊपर से निकल गया टायर

जोधपुर। सालावास रोड पर गुरुवार सुबह एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक क्रेन को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक पर सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह अगले टायर से टकरा कर नीचे गिर पड़ा। क्रेन उसके ऊपर से निकल गई। उसका घटना स्थल पर ही दम टूट गया। जोधपुर से सालावास की तरफ जाने वाली रोड पर भोमियाजी मंदिर के समीप से एक क्रेन निकल रही थी। उस दौरान लूणी क्षेत्र के सर गांव निवासी रणछोड़ राम शहर में दूध का वितरण कर वापस अपने गांव लौट रहा था। क्रेन से ओवरटेक करने के प्रयास में वह इसके पास से आगे निकलने लगा। इस दौरान उसकी बाइक क्रेन के अगले हिस्से से  टकरा गई। टक्कर लगते ही वह नीचे गिर पड़ा। क्रेन का पहिया उसके सिर के ऊपर से होते हुए निकल गया। हेलमेट पहना हुआ होने के बावजूद सिर पूरी तरह से बिखर गया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भेजा। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। एक बार रास्ता जाम हो गया। बाद में पुलिस ने शव को वहां से हटवा कर रास्ता खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *