रीट एग्जाम 2021 : QR Code से मिलेगा रेलवे का क्विक टिकट

जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा देने के लिए यात्रा कर परीक्षार्थियों के लिए क्यूआर कोड स्केनर टिकट सुविधा दी है। इससे बहुत तेजी से टिकट मिल जाएगा और कोई परेशानी भी नहीं होगी। इसके साथ पांच फीसदी का बोनस भी मिलेगा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितंबर को होने जा रही है।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के उत्तर पश्चिम रेलवे हर तरह से सुगम यात्रा के लिए विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाना, टिकट प्राप्ति हेतु वर्तमान में संचालित काउन्टरों के अतिरिक्त विशेष काउन्टरों का संचालन करने की भी व्यवस्था की है।

इस दिशा में यात्रियों के अनारक्षित टिकट प्राप्ति में सुविधा हेतु रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्केनर (QR Code Scanner) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसके तहत यात्री यूटीएस मोबाइल टिकट एप में उक्त क्यूआर कोड स्कैन करकेे सुगमता एवं शीघ्रता से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकतर परीक्षार्थी युवा है जो कि स्मार्ट फोन का उपयोग करते है, उनके द्वारा यूटीएस मोबाईल टिकट एप का उपयोग करके अनारक्षित टिकट प्राप्त करने से वे कतार में खड़े हुए बिना सुगमता से टिकट प्राप्त कर सकते है। यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस भी प्रदान किया जाता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल में 23, बीकानेर मण्डल में 22, जोधपुर मण्डल में 21 एवं जयपुर मण्डल में 42 रेलवे स्टेषनों सहित कुल 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *