बीकानेर । कोडमदेसर भैरूं मेले के जातरुओं के साथ हुई मारपीट व ल’जा भंग मामले में नाल पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया है। गिर तार आरोपियों में चार गंगाशहर थाना क्षेत्र के हैं, वहीं एक नोखा मान्याणा का युवक है। नाल थाने के हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी श्यामसुंदर जाट, चोपड़ा बाड़ी निवासी रामस्वरूप जाट, खेतेश्वर बस्ती निवासी गणेश नायक, हैदरी मस्जिद के पास, कु हारों की मोड़ निवासी समीर खान व मान्याणा निवासी राधेश्याम जाट को गिर तार किया गया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार घटना बीती रात 1 से 2 बजे के बीच की है। जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी अपनी पत्नी व साली की बेटी व दोस्त के साथ कोडमदेसर भैरूं मंदिर जाकर आया था। लौटते वक्त श्री बालाजी होटल में चाय नाश्ता करने रुके। परिवादी पक्ष ने डीजे बजता अपना वाहन बाहर खड़ा कर दिया व खुद अंदर गए। होटल के बाहर खाना खा रहे युवकों ने डीजे की आवाज कम करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई। गहमागहमी में आरोपियों ने परिवादी पक्ष के साथ मारपीट की। महिलाओं की ल’जा भंग करने का भी आरोप है। इसके बाद आरोपियों ने वाहन चालू कर आगे पीछे भी किए बताते हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी भी कोडमदेसर मंदिर के लिए ही निकले थे। वारदात के बाद फरार हो गए।
पुलिस ने परिवाद पर आरोपियों के खिलाफ धारा &54, &54 क, &54 ख, &2&, &42, 506, 427, 279, &&6,14& व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रखा है। मामले की जांच जारी है। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण कर रहे हैं।