बीकानेर । मसाले खरीदने का झांसा देकर लाखों रूपए हड़प लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लखोटिया चोक निवासी अशोक पुरोहित ने कोतवाली थाने में विकास पटेल और रोशन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अन्नपूर्णा लोंगी मिर्च भंडार भुजिया बाजार में 9 सितम्बर की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने मोबालइ पर फोन किया और कहा कि वह नाल एयरफोर्स में कैंटीन में काम करता है। ऐसा कहकर आरोपी ने प्रार्थी को करीब 70 किलो मिर्च मसाला का ऑर्डर दे दिया। जिसके बाद प्रार्थी जब 10 सितम्बर को माल देने एयरफोर्स के बाहर पहुंचकर आरोपी को फोन किया। आरोपी ने उसे कहा कि कुछ पैसे भेजों। इस दौरान प्रार्थी आरोपी की बातों में आ गया और पहली बार 1499 रूपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद आरेापी उसे बार-बार कहता रहा और प्रार्थी ने पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी से करीब 130895 रूपए ऑनलाइन ट्रंासफर करवा लिए। फिर भी जब मिर्च मसाले लेने कोई नहीं आया और फोन बंद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 70 किलोग्राम मिर्च मसाला करीब 15 हजार रूपए का था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।