न्यायालय ने बिजली विभाग को नो लाख पचास हजार मुआवजा अदा करने के आदेश दिए

बीकानेर। जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जोधपुर विद्युत विरतण निगम की लापरवाही के कारण मां एवं उसके 6 माह के पुत्र की करंट लगने से मृत्यु होने के आधार पर विभाग को नौ लाख पचास हजार रूपये अदा करने के आदेश दिय। जानकारी के अनुसार गिरधारीराम मेघवाल अपने परिवार सहित कोलायत के रोही हाडला कुंआ में एक खेत में हाली था तथा उस खेत में झोंपड़ी बना कर रहता था। उसी खेत के ऊपर से 11 केवी के हाईटेंशन लाईन जा रही थी, जिसके तार ढीले होने से हर समय करंट आने का खतरा था, जिसकी शिकायत के बावजूद, बिजली विभाग द्वारा तारों को ठीक नहीं करने से 13 दिस.2012 को शाम गिरधारीराम का 6 माह का पुत्र करंट की चपेट में आ गया तथा उसके बचाने की कोशिश में उसकी मां संतोष को भी जोरदार झटका लगा। जिससे मां-बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी आधार पर गिरधारीराम मेघवाल की ओर से एडवोकेट बृजमोहन पुरोहित विद्युत के विरूद्ध मुआवजा अदा करने हेतु दावा पेश किया। माननीय जिला न्यायालय के न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने उस दावा को स्वीकार करते हुए विद्युत विभाग को आदेश दिया कि वह गिरधारी लाल को 9,47,709/- रूपये एवं उस राशि पर दावा करने तारीख से ताअदायगी तक उक्त 6 प्रतिशत व्याज अदा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *