जोधपुर। जमीन विवाद से जुड़े मामले में राजीनामा करवाने के बाद रिश्वत लेने के आरोप में बनाड़ थाने के हेड कांस्टेबल हेमाराम को एसीबी की विशेष टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी टीम द्वारा आरोपी नेनाराम को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
एसीबी एसपी भोपलसिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही की जहां खुद एसीबी डीआईजी विष्णुकांत मॉनिटरंग कर रहे थे. परिवादी विजय सिंह ने जमीन विवाद का मामला बनाड थाने में दर्ज कराया था जिसकी जांच हेड कांस्टेबल नेमाराम के पास थी जो कि सरपंच पति हीराराम व वार्डपंच से मिलकर जबरदसती राजीनामा करवाने में लगा रहा इस एवज में 20 हजार रुपए देना तय रहा. जिस पर परिवादी द्वारा 6 हजार रुपए की राशि नेमाराम को दे दी गई.
बची हुई 14 की राशि नहीं देने पर नेमाराम द्वारा सरपंच इत्यादी के साथ मिलकर परिवादी को झूठे चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकियां देता रहा जिस पर परिवादी द्वारा एसीबी की शरण ली गई और बाद में नेमाराम को बाकी की बची हुई 10 हजार रुपए राशि देते वक्त रंगे हाथों एसीबी से ट्रेप करवाया. एसीबी टीम द्वारा इस मामले में और जांच पड़ताल करने के साथ आरोपी नेमाराम से पूछताछ की जा रही है.