बीकानेर। बीकानेर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक आईपीएस प्र फुल कुमार व पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रीतिचन्द्रा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र कुमार इन्दौलिया एव वृत्ताधिकारी वृत्तसदर आरपीएस पवन भदौरिया के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुनि प्रभारी डीएसटी सुभाष बिजारणियाँ मय टीम की ईतला पर थानाधिकारी नाल मय टीम द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम करमीसर पहुंचकर अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो &20 ग्राम के साथ मुल्जिमान देवाराम पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 52 वर्ष व बाबूलाल पुत्र देवाराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष निवासीगण रामदेव मंदिर के पास वार्ड न बर 2& करमीसर को गिर तार किया गया है। दोनों मुल्जिमान को 12 सित बर 2021 को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड हासिल किया। मामले को लेकर विस्तृत अनुसंधान जारी है। टीम में सुभाष बिजारणियाँ पुनि प्रभारी डीएसटी, विक्रम सिंह चारण पु.नि. थानाधिकारी, हरसुखराम सउनि, पांचाराम हैडकानि, राकेश कानि, सुभाष कानि, डीआर श्रीकृष्ण टीम में शामिल रहे।
Related Posts
युवकों ने शहर के इस इलाके में कार से कुचल डाली गाडिय़ा
बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने हो गये कि अब उनको किसी का डर…
बीकानेर रेस्टोरेंट में हो रहा था ये नशे का काम, पुलिस देख मची अफरा-तफ़री
देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। नशे का खुमार युवा पीढ़ी पर इस कदर चढऩे लगा है…
अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। लापरवाही से गाड़ी चलाकर युवक को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने…
