आत्महत्या के लिए टंकी पर चढ़ा युवक, बेरोजगारी व परिवार से बताया परेशान

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में सूर्य नगर निवासी एक युवक आत्महत्या के लिए जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गया। युवक बेरोजगारी व पारिवारिक समस्या से परेशान था। सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिविल डिफेंस के साथ उद्योग नगर थाना पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब ढाई घंटे की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा। उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि सूर्य नगर निवासी अनिल मौर्य पारिवारिक परेशानियों से तनाव में था। जिसके चलते वह जलदाय विभाग की स्थानीय टंकी पर चढ़ गया था। जिसे समझाइश कर नीचे उतार लिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

सुबह छह बजे चढ़ा युवक बोला, परिवार के तानों से हूं परेशान
अनिल मौर्य पुत्र गिरधारी लाल मौर्य आत्महत्या की धमकी देते हुए सुबह छह बजे ही पानी की टंकी पर चढ़ गया। जो लॉकडाउन में बेरोजगारी से तनाव में आने व परिवार के तानों से परेशान होने की बात कहता रहा। नजदीकी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी तो एसडीएम गरिमा लाटा, उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चौबे सहित पुलिस जाब्ता व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के साथ बचाव के लिए टंकी के नीचे जाल बिछाया गया। करीब साढ़े आठ बजे समझाइश कर युवक को नीचे उतारा जा सका।

पत्रकार बनकर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम
युवक को टंकी से नीचे उतारने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम ने पहले नीचे से माइक से बोलकर उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन, काफी देर की समझाइश के बाद भी वह नहीं उतरा। बाद में सिविल डिफेंस की टीम कंधे पर बैग टांगकर खुद को पत्रकार बताते हुए उसके पास पहुंची। जहां उसकी समस्या सुनकर उसे ढांढस बंधाते हुए धीरे- धीरे नीचे उतार कर लाई।

जमीन के बंटवारे की रखी मांग
पानी की टंकी पर चढ़े अनिल मौर्य ने परिवार में जमीन का बंटवारा कर उसे बेचने की मांग की है। अनिल ने कहा कि वह बेरोजगारी व पारिवारिक हालातों से पूरी तरह टूट चुका है। जिसका समाधान यही है कि जमीन का बंटवारा कर दिया जाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *