बीकानेर अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। भारत सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्तियां तथा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’ तथा ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ संचालित की जा रही हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि इसके लिए जिले की सभी राजकीय एवं गैर राजकीय संस्थाओं द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थान का पंजीयन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा से सम्बन्धित कुल 2 हजार 790 शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ हैं। पंजीयन के अभाव में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप राशि नहीं मिलती है, तो यह सम्बन्धित शिक्षण संस्था की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अविलम्ब पंजीयन करवाने की अपील की है।