बीकानेर में कोरोना वायरस धीरे धीरे ही सही लेकिन दम तोड़ रहा है लेकिन डेंगू का मच्छर एक बार फिर परेशानी में डाल रहा है। शहर के अधिकांश मोहल्लों में डेंगू रोगी आने से हेल्थ डिपोर्टमेंट भी अब एक्शन में आ गया है। रविवार को बीकानेर में कोरोना वायरस का कोई रोगी नहीं मिला, जबकि एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार बनी हुई है।
बीकानेर शहरी क्षेत्र में डेंगू का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे रोगियों की अब कोरोना के बजाय डेंगू जांच करवाई जा रही है जो पॉजिटिव आ रही है। शहर के सभी डिस्पेंसरी में हर रोज डेंगू रोगी सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ मोहल्लों में तो डेंगू ने अपना जमावड़ा कर लिया है। एमएम ग्राऊंड के पीछे, नत्थूसर बास, मुरलीधर व्यास नगर, मुक्ता प्रसाद नगर सहित अनेक क्षेत्रों में कोरोना के बाद अब डेंगू का कहर है। शुक्र है कि डेंगू से अब तक किसी की मौत का समाचार नहीं है। डेंगू रोगियों की लगातार प्लेटलेट्स चैक करवाई जा रही है। उधर, हेल्थ डिपार्टमेंट ने डेंगू रोगियों की संख्या भी अपने हिसाब से रखने की कोशिश में जुटा है। सामान्य डेंगू को रिकार्ड पर नहीं लिया जा रहा है, जबकि गंभीर स्थिति में पहुंचे रोगियों को ही डेंगू माना जा रहा है।
उधर, कोरोना की पांच सौ से अधिक जांच में एक बार फिर कोई पॉजिटिव नहीं आया है। बीकानेर शहर में ही बड़ी संख्या में RTPCR जांच की गई है लेकिन पॉजिटिव नहीं आया है। गांवों में जांच पहले की तुलना में कम हो गई है। नापासर में इक्का दुक्का केस सामने आ रहे हैं जबकि शेष गांवों में पॉजिटिव नहीं है।
एक लाख वैक्सीन की योजना
बीकानेर में एक ही दिन में एक लाख वैक्सीन लगाने की योजना पर काम चल रहा है। शहर व गांव के सभी अस्पतालों में एक साथ वैक्सीन लगाने के लिए महा अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट में नर्सिंग कर्मियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है।