बीकानेर  टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में भाग लेकर बीकानेर आ रहे पैरा ओलंपिक तीरंदाजी खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी का बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा दिनांक 6 सितंबर को 2:30 बजे स्वामी नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा बीकानेर पहुंचेंगे म्यूजियम सर्किल पर नगर निगम के महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात म्यूजियम सर्किल से बंगला नगर तक करीब 40 से अधिक स्थानों पर बीकानेर के राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जगह-जगह श्यामसुंदर स्वामी का स्वागत होगा जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर की तरफ से बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट पर 51 किलो की पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार होगा संगम के सचिव शक्ति रतन रंगा ने बताया कि बीकानेर के लिए यह बड़े गर्व का विषय है कि 40 वर्षों बाद शहर को ओलंपिक स्तर का खिलाड़ी मिला है और वह भी तीरंदाजी खेल से हम सबके लिए खुशी का विषय है इसीलिए बीकानेर पहुंचने पर ओलंपियन श्यामसुंदर स्वामी का पूरे शहर की तरफ से अभिनंदन किया जाएगा म्यूजियम चौराहे पर स्थित सर्किल पर स्वामी के स्वागत के लिए चारों तरफ राष्ट्रीय ध्वज के साथ देश भक्ति गीतों पर आयोजन होगा।