पैरालंपिक में छाई भारतीय शूटर अवनि लेखरा, ‘सोने’ के बाद अब साधा ब्रॉन्ज़ मैडल पर निशाना, 50 मीटर एयर राइफल में जीता ब्रोंज मैडल, अब 5 सितंबर को फिर उतरेंगी मैदान में, ‘हैट्रिक’ पर होगी नज़र
जयपुर। टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक की शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बेटी एसीएफ अवनि लेखरा ने एक बार फिर मेडल पर निशाना साधा है। आज खेले गए 50 मीटर एयर राइफल मुकाबले में अवनि ने कांस्य पदक जीता है। इससे पहले अवनि इसी पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल चुकी हैं।
गौरतलब है कि अवनि राजस्थान की राजधानी जयपुर निवासी हैं और वन विभाग में एसीएफ के पद पर कार्यरत हैं। अवनि एक ही पैरालंपिक में दो मेडल प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
बधाइयों का सिलसिला शुरू
पैरा-ओलंपिक में एक के बाद एक दो मैडल जीतने और रिकॉर्ड प्रदर्शन से ख़ुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित विभिन्न दल के नेताओं ने अवनी और उसके परिजनों को बधाई दी है।
अब ‘हैट्रिक’ पर नज़र!
पैरालंपिक में अवनि का अब एक और मुकाबला शेष है। वे 5 सितंबर को भी शूटिंग की एक स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। यदि वे इस स्पर्धा में भी मैडल जीत जाती हैं तो एक ही पैरालंपिक में मैडल की ‘हैट्रिक’ लगाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होंगी।