जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। मंगलवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई । सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश धौलपुर में हुई। बारां में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत होने के साथ ही दो घायल हो गए । बारां में दिनभर हल्की बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में बुधवार एवं बृहस्पतिवार को येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है ।
जयपुर, बारां, धौलपुर, जालौर, झालावाड़, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर, भरतपुर और दौसा जिलों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई । मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को अगले दो दिन विशेष ध्यान देने के लिए कहा है । आपदा प्रबंधन राहत दल को अलर्ट रहने और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं करने के लिए भी कहा गया है ।