रामदेवरा की पैदल यात्रा, दंडवत यात्रा करते देखा होगा लेकिन ऐसी पेट पलानिया यात्रा कर रहे है सहीराम

बीकानेर। कोरोना के काल मे भी भगवान की आस्था मे किसी प्रकार की कमी नहीं है इसी का अदभुद उदाहरण है सहीराम पडिहार। अभी तक बाबा रामदेव के भक्त पैदल यात्रा, दंडवत यात्रा करते नज़र आ रहे है ! लेकिन सहीराम पुत्र कालूराम पड़िहार जो कि लालेरा (लूणकरणसर )से रामदेवरा पेट पलानिया के द्वारा अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे। इन्होने यात्रा 19जून 2021 को अपने निवास स्थान लालेरा से शुरू की।

आज 29 अगस्त 2021 को नाल बाईपास तक , बीकानेर तक की यात्रा को पूर्ण करने मे 2 माह से अधिक का समय लगा। रामदेवरा तक की पूरी यात्रा को पूर्ण करने मे लगभग 10 महीने लगेंगे !

सहीरामजी के साथ लगभग 10 लोगों की टीम है जो इनकी यात्रा को सफल बनाने मे सहयोग कर रहे है ! इसी क्रम मे नाल बाईपास, बीकानेर पहुँचने पर, रामलाल हलवाई, भँवरलाल लिम्बा, महेंद्र नागा , , फुसाराम, मोहनलाल, राहुल लिम्बा, महेंद्र टाइगर स्वरुप, गोविन्द इत्यादि ने स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *