पुलिसकर्मियों पर शराबी को भगाने और दुव्र्यवहार करने के आरोप में मोहल्ले के लोगो ने जताया रोष

बीकानेर। पुलिसकर्मियों पर शराबी को भगाने और दुव्र्यवहार करने के आरोप में मोहल्ले के लोग इक_ा हो गए और रोष जताया। देर रात को वार्ता के बाद दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मामला सुलझा। शनिवार की रात को कीर्ति स्तंभ तीन शराबियों ने क्षेत्र के लोगों से झगड़ा किया।
मोहल्ले के लोग एकट्टा हो गए तो उनमें से दो शराबी भाग गए और एक को पकड़ लिया गया। इत्तला मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और चौराहे पर जमा भीड़ को हटाया। मौका देख कर पकड़ा गया शराबी भी वहां से फरार हो गया। इससे क्षेत्र के लोग नाराज हो गए पार्षद महेन्द्र बडग़ूजर की हेड कांस्टेबल रामभरोसी से बोलचाल भी हो गई। उसके बाद मोहल्लेवासियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सांखला, सदर थाने के एसएचओ सत्यनारायण गोदारा और सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया मौके पर पहुंच गए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से वार्ता की तो उन्होंने आरोपी हेड कांस्टेबल रामभरोसी व अन्य को थाने से हटाने की मांग रखी। पुलिस अधिकारियों ने जांच करने और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *